आगरा: बसपा विधायक सूरजपाल क्षेत्र मे कर रहे है जम कर प्रचार
आगरा…………..
पिछले 10 साल से बसपा विधायक रहे ठा. सूरजपाल क्षेत्र मे इस बार ज्यादा मेहनत करते दिख रहे है. वो और उनके साथी धीरज यादव और अन्य पार्टी कार्यकर्ता हर गाँव और हर घर मे पैदल ही घूम रहे है. वो प्रतिदिन करीब 10 गाँवों मे घूमते है।
आज उन्होने लालदास का नगला सहित और रायभा सहित कई गाँवों मे प्रचार किया । रायभा क्षेत्र की जनता ने उनका बड़ी गर्म जोशी के साथ स्वागत कर उनको कहा कि इस बार आप हैट्रिक लगाने जा रहे हो जनता आपके साथ है । ठाकुर साहब ने भी जनता को पूरा भरोसा दिलाया कि वो पूरी तरह जनता के साथ है ।
विधायक हमेशा कानून के दायरे मे रह कर ही अपना काम करते है । आज जब वो गाँव मगूरा मे पहुँचे तो लोगो ने उनके स्वागत करने का कार्यक्रम गाँव के सरकारी विध्यालय मे रखा था । लेकिन ठा. सूरजपाल ने उसको हटवाया और एक गरीब के घर मे जाकर रुके ।
(रिपोर्टर राजेश चाहर)