कासगंज: सभी प्रत्याशी जांच कराकर जमा करें अपने व्यय लेखा अभिलेख
कासगंज: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला डीएम के0विजयेन्द्र पाण्डियन ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के अंतर्गत तीनों विधान सभा क्षेत्रों 100-कासगंज, 101-अमांपुर एवं 102-पटियाली के समस्त प्रत्याशियों को सूचित किया है, कि निर्वाचन से सम्बंधित अपने व्यय लेखा अभिलेखों एवं समस्त बाउचरों की जांच, वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय कासगंज में 05 अप्रैल से 07 अप्रैल 2017 तक कराया जाना सुनिश्चित करें तथा वहीं कार्यालय में समस्त निर्वाचन व्यय अभिलेख एवं बाउचर भी जमा करें।
रिपोर्टर रोहताश कुमार