जे एन यू छात्र की गुमशुदगी : बदायूँ का युवा दल दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिला ।
नई दिल्ली/बदायूँ:
जेएनयू से गुमशुदा हुए बदायूँ के छात्र नजीर अहमद के परिवार से आज बदायूँ के युवाओं के एक युवाशिष्ट दल ने दिल्ली मे मुलाक़ात की तथा उनको सांत्वना दी । इस दल ने उनके परिवार वालों के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर जल्द से जल्द नजीब अहमद की बरामदगी की गुहार लगाई । बदायूं के सांसद धर्मेंद्र यादव एवं वारिस्ट नेता फखरे अहमद शोभी ने नजीर अहमद के परिजनों से फोन पर बात कर सांत्वना दी और जल्द बरमदगी का भरोसा दिलाया ।
ज्ञात हो कि दिल्ली के प्रतिष्ठित जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नजीर अहमद की गुमशुदगी के मामले में आंदोलनकारी छात्रों ने बुधवार की शाम से ही वाइस चांसलर और अन्य अधिकारियों का घेराव किया और करीब 24 घंटे तक उन्हें प्रशासनिक ब्लॉक में बंधक बनाए रखा था वही पुलिस ने नजीब की सूचना देने वाले के लिए ₹50000 के इनाम की घोषणा की है।
इस युवाशिष्ट दल में आमिर सुल्तानी, स्वाले चौधरी, शहबाज हुसैन, सदरिल उल्ला खान, जहांगीर खान, गुड्डू अली, नेहाल मौर्य, बीपी यादव आदि मौजूद रहे ।