दहगवां: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीएचसी पर जमकर हो रही धन उगाही
बदायूँ………….(सोमवीर सिंह यादव)
दहगवां: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीएचसी पर जमकर हो रही धन उगाही बर्जन लेने गये पत्रकारों को एमओआईसी कृष्ण कुमार भी 11 बजे मिले गैर हाज़िर।
प्रसब बार्ड दहगवां पीएचसी पर एमओआईसी की मिली भगत से प्रसूताओ से अबैद्य बसूली चरम पर डिलीबरी के दौरान प्रसूता के तीमारदारो से लिए 650, रुपए लिये जा रहे है एमओआईसी कृष्ण कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दहगवां पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी 11 बजे के बाद बैठने का रबैया पुराना है लेकिन योगी सरकार मैं सुधरने का नाम नही ले रहे है। सीएमओ नेमी चंद्रा को पहले भी कई बार अबगत करा दिया गया है लेकिन कोई भी कारबाही नहीं हो पाती।