बिसौली में रोड पर पड़ी जड़ बन रही है जाम का कारण ।
बदायूँ/बिसौली……….. (अखिलेश मिश्रा) एफएम हाइवे पर नगर के अन्दर रोड के किनारे पड़ी मैंथा की जड़ ,रहागीरो को किसी दिन बन सकती है मुसीवत ,रहागीरो को तो मुसीवत जाम लगने से काफी मुसीवतो का सामना करना पड़ता है ,जिसमे जड़ व्यापारी दिन में रोड पर जड़ उतारते है ,जिससे अक्सर रोड पर जाम लगा रहता है ,इस पर क्या पुलिस प्रसासन मौन है ,पिछले दिनों नगर में स्वछता अभियान चला जिसमे दुकानदारो की ईओ ने मुँह देखकर रसीदें काटी इससे दुकानदारो में रोष व्याप्त हुआ ,अव बही दुकानदार अपनी दुकान के सामने जड़ डलवाकर व्यापारियो से रूपये लेते है ,ये लेते है रूपये और इस परेशानी का रहागीरो को सामना करना पड़ता है ,जिस पर प्रसासन बिल्कुल मौन दिखाई पड़ता है ,क्या प्रसासन मदद तो नही कर रहा है जड़ व्यापारियो की ।