मुरादाबाद: मुंडिया जैन ग्राम प्रधान के विरोध में किया ग्रामीणों ने प्रदर्शन। (हिलाल अकबर की रिपोर्ट)
मुरादाबाद/बिलारी। तहसील क्षेत्र के गांव मुंडिया जैन में ग्राम प्रधान हरि सिंह का विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान ने गांव में आए आवासों की रकम और विकास कार्यों के लिए आई रकम को डकार लिया है। मंगलवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है और ग्राम प्रधान की जांच कराने की मांग की है ग्रामीणों का कहना है कि 2015 16 और 2016 17 में आए आवास की रकम अपने परिचितों और रिश्तेदारों के खातों में पैसा डलवा कर रकम डकार ली है और शौचालय एवं सड़क निर्माण में पीला ईट एवं घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया है इसी को लेकर के ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला विरोध प्रदर्शन में विजय पाल, महिपाल, अनिल कुमार ,हेमपाल, कल्लू, रामकिशोर ,धर्मपाल, नरेश, पुरुषोत्तम आदि सहित अनेको मौजूद रहे।