मुरादाबाद: स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाएगी अखिल भारतीय विद्या परिषद (हिलाल अकबर की रिपोर्ट)
मुरादाबाद बिलारी। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला संगठन मंत्री विनीत ऋषि ने बोलते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्या परिषद 12 जनबरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायेंगे। युवा पखवाड़े के तहत विधार्थी परिषद विभिन्न कार्यक्रम जैसे एक दौड़ देश के नाम, कौन बनेगा स्वामी विवेकानंद, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम युवा पखवाड़े के तहत किये जाते हैं। विधार्थी परिषद ने अपने कार्यकताओं को बराबरी का नेतृत्व प्रदान कराते हुए उन्हें राष्ट्र सेवा में सहभागिता का उचित स्तर प्रदान कराते हैं। इस दौरान विभाग प्रमुख नीरज शर्मा, तहसील संयोजक दीपक प्रकाश, जीतू शर्मा, हिमांशु पाठक,मनित चौधरी, ललित चौधरी, अंकुर गोयल, केपी राणा, धर्मेंद्र गांधी, राहुल जैन, राहुल चौधरी, शिवम गोस्वामी, विलास गौड़,विकास चोधरी, शिवम शर्मा, अनिकेत चौधरी, सर्वेश कुमार आदि मौजूद रहे।