वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीरासराय में घटनास्थल का निरीक्षण कर तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिये

बदायूँ…………आज समय करीब 09.30 बजे वादी धर्मवीर पुत्र अजयपाल नि0मौ0 मीरासराय थाना सिविल लाइंस जिला बदायूँ ने सूचना अंकित करायी कि उसके पिता अजयपाल पुत्र रामसहाय की समय लगभग 08.30 बजे प्रातः मौहल्ले के ही 1. मनोज, 2. मोनू पुत्रगण विश्वनाथ, 3. विश्वनाथ, 4. हंसराज पुत्रगण प्रसाद, 5. हिमांचल पुत्र मुन्नालाल ने छुरी मारकर हत्या कर दी तथा वादी की माँ ध्यानश्री के साथ भी मारपीट की। इस सूचना पर थाना सिविंल लाइंस मे मु0अ0सं0 657/17 धारा 147/148/149/452/302/323 भादवि पंजीकृत कर तत्काल प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस मय पुलिस व क्षेत्राधिकारी नगर तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे मे लेकर मृतक का पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भी तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना में संलिप्त अभियुक्तो की तत्काल गिरफ्तारी कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस एवं क्षेत्राधिकारी नगर को कडे निर्देश दिये गये तथा घटना से पूर्व बीट आरक्षी रविन्द्र कुमार को सूचना मिल जाने के उपरान्त कोई कार्यवाही न करने के कारण लापरवाही बरतने पर निलम्बित किया गया।