सहसबान: पुलिस के सरंक्षण में होता खनन/योगी सरकार के आदेशों का पलीता लगती पुलिस।

बदायू/सहसबान—-देशभर के प्राकृतिक संसाधनों को गिद्ध की तरह नोचने वाले खनन माफियाओ को पुलिस का सरंक्षण मिलते ही खुलेआम धरती का सीना चीर कर पीला मिट्टी का अंधाधुंध अवैध खनन कर रह हैं सीधे शब्दों में कहा जाए तो
मालपुर पुलिस योगी सरकार के आदेशों का पलीता लगा रही है । बता दे जरीफनगर थाना क्षेत्र के गाँव मालपुर ततेरा निवासी श्रीपाल पुत्र अमरसिंह का खेत मालपुर व हसनपुर के मध्य स्थित है जब खेत स्वामी ने अपने खेत से खनन होता देख खेत स्वामी श्रीपाल ने खनन की शिकायत चौकी में जाकर की तो पुलिस ने खेत स्वामी को मारा पीटा धमकी देते हुए कहा अगर तूने खनन करने का विरोध किया तो मुकदमा लिखकर जेल में डाल दूँगा पुलिस ही किसान खेत स्वामी को दबाव में लेकर खनन कराएगी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा सूत्रों की माने तो मालपुर पुलिस प्रति ट्राली से 500 से 1000 रुपए तक बसूली की जाती है