15 जून को आएंगे सहकारिता मंत्री
बदायूँ………. उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का 15 जून को आवमन हो रहा है। जिसमें केन्द्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से जनता को जागरुक किया जाएगा।
भाजपा के जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि सहकारिता मंत्री 15 जून को शहर में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केन्द्र सरकार की तीन साल की उपलब्धियों के बारे में दोपहर 12 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक जनता को जागरुक किया जाएगा।