18 अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध दर्ज होगी एफआईआर
बदायूँ………..
मतदान कार्मिकों के 22 जनवरी को आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 18 पीठासीन/मतदान अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू हो गई है। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अच्छे लाल सिंह यादव ने अनुपस्थित कार्मिकों की पत्रावली जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार को प्रेषित कर दी है। डीईओ के आदेश होते ही सभी अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी।
सीडीओ ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया है कि 22 जनवरी को राजकीय महाविद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में नलकूप चालक श्याम पाल सिंह, सुरेश चन्द्र सिंह तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिनावर के काउंसलर सुरेन्द्र पाल सिंह, सहायक अध्यापक धनपाल (तालिबनगर), तारिक अली खान (इस्माइलपुर), वेदप्रकाश (मालपुर ततेरा), राजकुमार (चूरनपुर जामनी), दिनेश कुमार सक्सेना (सकरी जंगल), संजीव कुमार (समसपुर कुबरी), अभिषेक (भवानीपुर) तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के अनुदेशक शैलेन्द्र कुमार (हैदलपुर), विनोद कुमार (बसोमी), समिति सचिव ताहर सिंह (सहायक निबंधक सहकारिता) प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। इन सभी को मतदान अधिकारी प्रथम बनाया गया है।
नलकूप विभाग के वरिष्ठ सहायक संजीव कुमार सिंह, मत्स्य विकास अधिकारी शिव रतन, जिला समन्वय रूमान रसूल हाशमी, किसान सहकारी चीनी मिल के कार्यालय अधीक्षक सर्वेश कुमार द्विवेदी तथा दातागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फार्मासिस्ट राजेश कुमार भारती अनुपस्थित रहे। इन्हें पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।