इस्लामनगर: पति ने पत्नी की जीभ काटी/अवैध सबंधों के शक चलते।

बदायूं जिले में पति ने पत्नी को चाकू से न सिर्फ गोद दिया, बल्कि जीभ तक काट डाली। वहीं मामला अवैध सबंधों के शक है जहाँ घटना को अंजाम देकर पति फरार हो गया। वहीं गंभीर हालत में पत्नी को बरेली रेफर कर दिया गया है। हालत गंभीर बनी हुई है।
इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गाँव सागर सराय पतीसा का है। सूत्रों के मुताबिक राकेश यादव दिल्ली में काम करता था, वह कुछ दिन पहले ही गाँव आया था, राकेश को मीना पर पहले से ही शक था, जिसको लेकर लेकर कहा सुनी हुई इसी चलते राकेश ने अपनी पत्नी को चाकू से घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर घरवाले पहुंच गए और देखा तो सब दंग रह गए वहीं राकेश मौका देख कर फरार हो गया ।
वर्जन: प्रभारी निरीक्षक सुधाकर सिंह
वहीं पुलिस का कहना है की सूचना मिली थी पति ने अपनी पत्नी को बुरी तरीके से मारा पीटा है। जिसकी हालत नाजुक है। उसे बरेली रेफर किया गया है। भाई अभी तक पीड़िता की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होगी तभी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।