बिल्सी: इलाज के लिए करना पड़ता है डॉक्टर का इंतजार/डॉक्टर के ना होने से मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ता है अपने घर।

बिल्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की लापरवाही धड़ल्ले से पनप रही है आपको बता दें एक एक्सीडेंट के 2 मरीज हॉस्पिटल के दरवाजे पर पट्टी के लिए गुहार लगाते हुए लगभग 2 घंटे बैठे रहे नतीजा उन्हें ऐसे ही जाना पड़ा आपको बताते चलें बिल्सी तहसील क्षेत्र के गांव सिद्धपुर के रहने वाले नसीम की मोटरसाइकिल के आगे कुत्ता आ जाने से जख्मी हो गया था जिससे वह अपना उपचार कराने के लिए बिल्सी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा और उसने पर्चा बनवाकर पट्टी बनवाने की बात कही तो डॉक्टर उसे टालमटोल करने लगे और वह पीड़ित पट्टी बांधने की गुहार करता था लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही इतनी सिर चढ़कर बोल रही थी कि एक भी बात उस पीड़ित की ना सुनी नतीजा उसे ऐसे ही घायल अवस्था में अस्पताल से निराश होकर जाना पड़ा।