बदायूँ: अधिकारियों को दिया गया चुनाव प्रशिक्षण

बदायूँः लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को संपन्न कराने के लिए सेक्टर ऑफिसरां को प्रशिक्षण दिया गया। सेक्टर ऑफिसर विधान सभा वार मतदान केंद्रों की सूची उपलब्ध कराई गई। बूथवार अपने अपने मदान केन्द्रों का अपने अधीनस्थ तथा स्वयं जाकर 28 फरवरी तक निरीक्षण करलें। सेक्टर ऑफिसर गांव में घूमने जाएं तो 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके लोगों के नाम यदि मतदाता सूची में नही हैं तो फार्म संख्या 6 भरवाकर बीएलओ के पास कर जमा कराएं।
सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 462 सेफ्टी ऑफिसरों को प्रशिक्षण दिया गया। विधानसभा वार 215 सेक्टर ऑफिसर, 215 सेक्टर पुलिस ऑफिसर एवं 32 आरक्षित ऑफिसरों को अपने अपने क्षेत्रों में कार्य करने के संबंध में जानकारी दी गई। डीईओ ने कहा कि पोलिंग बूथ वार समस्त सेक्टर ऑफिसर अपने अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा तथा स्वयं जाकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। मतदान में बाधा डालने वाले खुराफाती लोगों को चिन्हित कराएं। उन्होंने समस्त सेक्टर ऑफीसररों को निर्देश दिए कि गांव में निरीक्षण करते समय कोई भी व्यक्ति 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुका है और उसका मतदाता सूची में नाम नहीं है ऐसे लोगों को फार्म 6 भरवाकर बीएलओ के पास जमा कराएं। लोक सभा सामान्य निर्वाचन में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेहनत और ईमानदारी से कार्य कर निर्वाचन को सफल बताएं। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रमेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा एवं नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।