जरीफनगर: कुएं में गिरी नीलगाय हुई गंभीर घायल ग्रामीणों ने कुए से निकाला बाहर। (सोमवीर सिंह यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ: थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव मालपुर ततैरा के जंगल में बने कुआं झाड़ियों से ढक गया था रात्रि में जंगल की तरफ से दौड़ता हुआ एक नीलगाय आया और कुए में जा गिरा कुएं में गिरा नीलगाय गंभीर रूप से घायल हो गया और रात भर तड़पता रहा जब सुबह हुई तो खेत स्वामी अपने खेत में काम करने के लिए पहुचा और कुएं में से जोर जोर की आवाज आ रही थी आवाज सुनकर खेत स्वामी कुँए के पास पहुंचा तो नजारा कुछ और देखने को मिला खेत स्वामी ने जब कुएं में झांक कर देखा तो नीलगाय गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ तड़प रहा था और जोर जोर से चीख रहा था जिसकी खबर खेत स्वामी ने फोन के द्वारा ग्रामीणों को दी सूचना मिलते ही दो दर्जन ग्रामीण जंगल की ओर दौड़ पड़े और ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन रेंजर को दी रेंजर ने आने से मना कर दिया और कह दिया के ग्रामीण मिलकर खुद निकाल लो यह है योगी सरकार के अधिकारियों के जवाब ग्रामीणों ने कुँए में उतर कर और रस्सी में बांधकर नीलगाय को कुए से बाहर निकाला और नीलगाय का उपचार भी किया आसपास के क्षेत्र में ग्रामीणों मे उपचार को लेकर चर्चा चल रहे हैं और सराहनीय कार्य बताया जा रहा
इस मौके पर पूरनसिह ऐलकार यादव प्रेमसिह यादव सहित दो दर्जन ग्रामीण मौजूद रहे थे ।