म्याऊ: पत्नी की तहरीर पर उझानी पुलिस ने दूसरी लडकी के साथ हो रहा पति का निकाह रूकवाया। (राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट)
बदायूँ/म्याऊ। पत्नी की तहरीर पर उझानी पुलिस ने दूसरी लडकी के साथ हो रहा पति का निकाह रूकवाया। उसैत थाना क्षेत्र के ग्राम बबई भटपुरा की नसरीन ने उझानी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका विवाह अब से करीब 6 वर्ष पूर्व जनपद शाहजहांपुर के थाना परौर के ग्राम वमनी के गूल मोहम्मद के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज अनुसार हुआ था। कुछ समय तो सब कुछ ठीक रहा। इसी बीच आरोप नसरीन का आरोप है कि पति गूल मोहम्मद दहेज को की मांग को लेकर एक वर्ष बाद अक्सर प्रताडित करने लगे। नसरीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि 06-06-2015 को गूल मोहम्मद ने मारपीट की थी उसी समय सूचना पर परिवार वालों ने पहुंच कर काफी गूल मोहम्मद की खुशामद की लेकिन पति गूल मोहम्मद नहीं माने। उसी समय चार वर्ष पहले दहेज का न्यायालय में मुकदमा कर दिया जो विचाराधीन है। इसी बीच नसरीन को कल 11 फरवरी 2019 को पता चला कि उसका पति नूर मोहम्मद उझानी कोतवाली के ग्राम बरसुआ से दूसरा विवाह के लिये आज बरात लेकर आ रहा है। इसी बीच सूचना थाना उझानी में प्रार्थना पत्र देते हुए पूरी बात बताई उझानी पुलिस ने ग्राम वरसुआ में दबिश दी लेकिन लड़का पक्ष के लोगों को पुलिस की भनक लग गई और वे रास्ते से ही बरात वापस लेकर भाग गए। नसरीन ने उझानी कोतवाली पुलिस को मौके पर पहुंचने से उसका टूटने से घर वचा लिया। वही सूत्रों द्वारा पता चला है कि बरसुआ के लोगों ने अपनी पुत्री की शादी संभल जनपद में उसी दिन कर दी है इस तरह से पुलिस की मौके पर एवं समय से पहुंचने से नसरीन को न्याय मिला है।