सांसद धर्मेन्द्र यादव लखनऊ व इलाहाबाद में घटनाओं पर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर वर्षे।

बदायूँ लोकसभा क्षेत्र सांसद धर्मेन्द्र यादव ने आज संसद सत्र के आखिरी दिन सिर में भारी चोट लगने के बाबजूद कल लखनऊ व इलाहाबाद में घटनाओं पर प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर घेरा उन्होनें कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव को अलोकतांत्रिक तरीके से रोकने का कार्य किया तथा उस समय मैं स्वयं तथा सांसद नागेन्द्र पटेल प्रवीण निषाद सहित कई विधायक व एम0एल0सी शान्तिपूर्ण ढंग से महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अंहिसा के पुजारी के नारे लगा रहे है। तभी वहां के कप्तान नितिन तिवारी तथा जिलाधिकारी सहित पुलिस प्रशासन ने बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया व गोली चलायी । छात्र नौजवान, कई सदस्य विधान परिषद व कई विधायक बुरी तरह से घायल को गये छात्राओं तथा बुजुगो तक को पुलिस प्रशासन ने नहीं बख्शा। जिस प्रकार हम सांसद सहित छात्रों व छात्राओं पर लाठिया व गोलियां बरसायी गयी इससे इस सरकार के लोकतंत्र की हत्यारी होना दर्शाता है। जिस मुख्यमंत्री के आदेश पर हम समाजवादियों पर लाठियां बरसायी गयी उसे इसी सदन में पूरे देश ने रोते हुये देखा है। परन्तु हम समाजवादी लोग रोने वाले नहीं है हम ईट का जबाब पत्थर से देने वाले लोग है उन्होनें आगे कहा कि हम आपके माध्यम से इलाहाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी व जिलाधिकारी सुभाष एल0वाई0 के विरोध में विशेषाधिकार हनन का नोटिस देते है। यह अधिकारी जो लोकतंत्र हत्या में लगे हुये है ऐसे अधिकारियों का इस लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है हम सभी इनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग करते है।