बिल्सी : शाहनवाज अल्वी बने समाजवादी युवजन सभा के नगर अध्यक्ष। (नईम अब्बासी की रिपोर्ट)

विल्सी: समाजवादी कार्यालय बदायूँ मैं बिल्सी नगर के शाहनवाज अल्वी को युवजन सभा का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने उन्हें मनोनय पत्र देकर बिल्सी युवजन सभा के नगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है इस मौके पर जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा की 2019 के चुनाव में अभी से जुट जाओ
इस मौके पर युवजन सभा जिलाध्यक्ष श्री वसीम अंसारी,हाजी अजमल खान,रविन्द्र शाक्य,अशोक यादव,अकरम कुरैशी,ललित गिरी,हाजी फहीम,गोहर अली,आदि लोग मौजूद रहे।